सुन्दर सपना देखा है हम ने
प्रगति पथ पर प्राचीन शौर्य
विश्व गुरु का पहन सिरमौर
अग्निपथ पर चले बिहार
जहाँ बुद्ध दिलो में वास करे
महावीर की सरलता जिए चले
मौर्या की कुशलता का राज हो
ऐसा भव्य प्रदेश बिहार हो
भक्ति भाव का प्रवाह हो
भेद भाव का निकाश हो
संस्कृति का अनूठा संगम हो
ऐसा सुशील प्रदेश बिहार हो
हरित उद्योग का विकास हो
अवसर का सर्वत्र भंडार हो
युवा उदयमि का संचार हो
ऐसा विकसित प्रदेश बिहार हो
भारतवर्ष की शान हो
तिलक लगा कर सम्मान हो
सुन्दर सपना देखा है हम ने
हमारा बिहार महान हो
Writer:- मयंक कृष्ण