पूर्वी चम्पारण जिले के पकड़ी दयाल में जदयू प्रत्याशी विधायक शिवजी राय की पोलिंग बूथ पर वोटरों से नोकझोंक हो गई, जिसके बाद लोग शिवजी राय के खिलाफ हंगामा करने लगे। लोगों को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे लोग भड़क गए और पुलिस पर पथराव कर दिया।
पूर्वी चंपारण के पकड़ी दयाल के एसडीपीओ को हटाया गया, जदयू प्रत्याशी को मदद करने का आरोप।
5 बजे तक 57.59 पर्सेंट मतदान हुए। सबसे ज्यादा पूर्वी चंपारण में 59.96 पर्सेंट मतदान हुए हैं।
Source: Bhaskar.com