मुजफ्फरपुर के गायघाट के बूथ संख्या 92 और 93 पर लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रिजाइडिंग ऑफिसर और सीआरपीएफ के जवान भाजपा को छोड़कर किसी को भी वोट देने का दबाव बना रहे थे। लोगों ने जब विरोध किया तो उन्हें पीटा गया, जिसके कारण 5 लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। सूचना मिलने पर डीएसपी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गायघाट पहुंचे हैं। आक्रोशित लोगों ने कमांडेंट की गाड़ी में तोड़फोड़ किया है।मतदाताओं ने आरोपी सीआपीएफ के जवानों को बंधक बना लिया है। जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
सूचना मिलने पर डीएसपी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गायघाट पहुंचे हैं। आक्रोशित लोगों ने डीएसपी की गाड़ी में तोड़फोड़ किया है।
सीआरपीएफ के जवानों द्वारा भाजपा को छोड़ किसी को भी वोट देने के लिए कहने के मामले की जांच के लिए चुनाव आयोग ने एसडीओ को भेजा है।
गायघाट मामले में मौके पर पहुंची भाजपा प्रत्याशी वीणा देवी ने की वोटिंग रद्द करने और सीआरपीएफ के जवानों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग।
Source: Bhaskar.com