रण का कच्छ के पास स्थित धोरडो गांव,जो एक गुमनाम गांवों में से ही था, लेकिन आज यह दुनिया भर में विख्यात हो चुका है। धोरडो गांव इतना सुंदर स्थल बन चुका है कि यह देसी-विदेशी पर्यटकों के दिल में बसता है।
हालांकि धोरडो की जीवनशैली अब भी ग्रामीण ही है, लेकिन यहां शहरों की तरह सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। मसलन, एटीएम, बैंक, टेलीफोन एक्सचेंज और दो स्कूल भी हैं। यहां रहने वाले लोगों के घरों की आकृतियां इतनी आर्कषक हैं कि देखते ही आपका मन इन्हें अपने कैमरे में उतारने को करने लगेगा।
Source: Bhaskar.com