देश में इन दिनों जहां धार्मिक कट्टरवाद पर बहस हो रही है और असहिष्णुता के चलते लोग पदक लौटा रहे हैं वहीं, लोक आस्था के महापर्व छठ पर सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल देखी जा रही है। बिहार में छठ पर्व केवल हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम भी कर रहे हैं।
अरेराज की हसीना खातून ने किया छठ
पूर्वी चम्पारण जिले के अरेराज बेतिया मुख्य पथ स्थित पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बथुआहां पोखरा स्थित छठ घाट पर मुस्लिम महिला हसीना खातून ने बुधवार सुबह को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।
गोपालगंज: मन्नत पूरी होने पर जमीला करती हैं छठ पूजा
गोपालगंज के बैकुंठपुर और थावे प्रखंड में कई मुस्लिम परिवारों की महिलाओं ने छठ व्रत किया।
सारण में भी मुस्लिम करते हैं छठ पूजा
सारण जिले के रसूलपुर थाना के माधोपुर गांव के मुस्लिम परिवार के लोग भी छठ पूजा करते हैं।
Source: Bhaskar.com