पटना. बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र से चोरी गई भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी मूर्ति को पुलिस ने बरामद कर लिया है। सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिछवे गांव से मूर्ति मिली है। बताया जाता है कि रविवार सुबह कुछ युवक दौड़ने के लिए निकले थे। इसी दौरान युवकों को मूर्ति फेंकी हुई मिली। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और मूर्ति को जैन धर्मशाला में रखवाया है। लछुआर जैन धर्मशाला में मूर्ति देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी है। वही पर पूजा अर्चना भी शुरू हो गई है।
एक दिसंबर को सीएम नीतीश ने कहा था कि राज्य सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की है। ऐसे उन्होंने तो 29 नवंबर को ही सीबीआई जांच का आदेश दे दिया गया था। जब वे राजगीर में थे तो केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी उनकी बात हुई थी। चोरी गई मूर्ति काफी महत्वपूर्ण एवं प्राचीन बताई जाती है। इस प्रकार की मूर्तियां काफी कीमती मानी जाती हैं। इस प्रकार की मूर्तियों की चोरी की घटना में कभी-कभी ऐसी संभावना होती है कि स्थानीय स्तर के अलावा अन्तरराज्यीय अथवा अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह का भी हाथ होता है।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मूर्ति चोरी की घटना को लेकर सीबीआई जांच की अनुशंसा की गई थी पर सीबीआई ने अभी केस हाथ में नहीं लिया था। जांच में जो भी अधिकारी और बिहार पुलिस के लोग लगे थे इनको बधाई देता हूं।
Source: Bhaskar.com