पटना/समस्तीपुर. बिहार में पांच नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस योजना पर काम तेज करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव से पहले ही यह घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कि राज्य में पहले से स्वीकृत और कार्यरत मेडिकल कॉलेजों के अलावा मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के मानक के अनुरूप पांच नये मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। इसके अलावा सभी मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेज भी खोले जाएंगे। राज्य के सभी 101 अनुमंडलों में एएनएम स्कूल की स्थापना होगी। राज्य के सभी जिलों में जीएनएम स्कूल और पारा मेडिकल इन्स्टीट्यूट की स्थापना होगी।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने बताया कि पीएमसीएच, एनएमसीएच व इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। वहां अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, वित्त विभाग के प्रधान सचिव रवि मित्तल व सीएम के सचिव चंचल कुमार मौजूद थे।
बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र का हाल
डब्ल्यूएचओ मानक : 500 पर 1 नर्स