बिहार क्रिकेट का स्टार ईशान किशन यंग टीम इंडिया का कप्तान

kishan

बिहार क्रिकेट का स्टार ईशान किशन अब अंडर 19 वर्ल्ड कप में चमक बिखेरने को तैयार है। वे बिहार के पहले क्रिकेटर होंगे, जिन्हें टीम इंडिया की कप्तानी का मौका मिला है। 17 साल के ईशान ने अब तक खेले फर्स्ट क्लास के 10 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।

मंगलवार को पटना के राजेंद्र नगर स्थित ईशान का घर और क्रिकेट मैदान जश्न में डूबा दिखा। सबसे एक स्वर से वर्ल्ड कप जीत कर लाने की मांग ईशान से की। हालांकि घरेलू मैचों में ईशान झारखंड की टीम की ओर से खेलते हैं।

ये है खास प्रदर्शन
– 2014 में पहला रणजी मैच, असम के खिलाफ 60 रन
– 2015 में आखिरी रणजी मैच, जम्मू के खिलाफ 109 रन
ईशान किशन बिहार के पहले कप्तान होंगे, जो वर्ल्ड कप क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बिहार की ओर से खेलना शुरू किया था, लेकिन झारखंड के अलग होने के बाद वे झारखंड टीम की ओर से खेलते हुए भारतीय टीम की कमान संभाली थी।
Source: Bhaskar.com
This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site