हाजीपुर: बरांटी ओपी क्षेत्र के काशीपुर गांव में रिलायंस कंपनी के इंजीनियर की हत्या चाकू घोंप कर की गई। मृतक के जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी पहचान हुई है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अभी हत्या का कारण नहीं बता रही है। मृतक के जेब से फोनबुक मिला है।
पुलिस फोनबुक में लिखे गए नंबर से पूछताछ कर रही है। मृतक का नाम अंकित कुमार बताया गया है। वह मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी स्वर्गीय शत्रुघ्न झा का 42 वर्षीय पुत्र था। बरांटी ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह में काशीपुर गांव के निकट बागीचे से अंकित की लाश मिली है। अंकित के पेट व गर्दन पर चाकू से घोंपे जाने के कई निशान पाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि अंकित के जेब से ड्राइविंग लाइसेंस, रिलायंस कंपनी का आई कार्ड व फोनबुक मिला है।
अंकित कुमार रिलायंस कंपनी के कारपोरेट आईटी सेक्टर में क्वालिटी इंजीनियर था। उसका कार्य क्षेत्र उत्तर बिहार था। पुलिस ने कंपनी के मुख्य कार्यालय मुंबई से भी संपर्क किया तो पता चला कि वह नार्थ बिहार का इंचार्ज था। साथ ही कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कहीं अलग से हत्या कर शव को काशीपुर गांव में फेंका गया है। पुलिस ने बताया कि अंकित कुमार पर पिछले साल छपरा में जानलेवा हमला किया गया था, लेकिन उस वक्त उसकी जान बच गई थी।
Source: Bhaskar.com