पटना. किडनी के वैसे मरीज, जिन्हें डायलिसिस की जरूरत होती है, उनके लिए राहत की खबर है। अभी चार मेडिकल काॅलेज अस्पताल समेत 13 जिला अस्पतालों में पीपीपी मोड पर डायलिसिस की सुविधा है। नए साल में और चार मेडिकल काॅलेज अस्पताल और तीन जिलों में डायलिसिस की सुविधा शुरू की जाएगी। यानी आठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल और 16 जिलों में मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलेगी।
इन मेडिकल कॉलेजों में पीपीपी मोड पर सुविधा
एनएमसीएच पटना, एएनएमसीएच गया, जवाहरलाल मेडिकल काॅलेज व अस्पताल, डीएमसीएच दरभंगा।
इन जिलों में पीपीपी मोड पर सुविधा है :
मधुबनी, समस्तीपुर, शेखपुरा, गोपालगंज, बक्सर, नालंदा, मोतिहारी, सुपौल, लखीसराय, जमुई, अररिया, बांका, अरवल।
यहां भी है सुविधा
पीएमसीएच और न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में। यहां मुफ्त में डायलिसिस होती है। पीएमसीएच में करीब दस डायलिसिस की व्यवस्था है।
Source: Bhaskar.com