दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले की ऐश्वर्या सुष्मिता किंगफिशर सुपर मॉडल थ्री की विजेता चुनी गईं हैं। अब वह किंगफिशर के अगले कैलेंडर में दिखेंगी। एनडीटीवी गुड टाइम्स के रियलिटी शो में सभी प्रतियोगियों को कई बड़े चैलेंज दिए गए, जिसे अन्य प्रतियोगियों के मुकाबले सुष्मिता ने ज्यादा अच्छी तरह पूरा किया और फिनाले जीत ले गईं। शो के सभी जजों को इनका अंदाज और आत्मविश्वास बहुत पसंद आया।
सुष्मिता को मिले थे 10 टास्क
– प्रतियोगियों को 10 टास्क और 10 पूल पार्टी के मौके दिए गए।
– मॉडल्स को ‘पानी के अंदर के टास्क’, ‘फोटो शूट’ और ‘सुपर मॉडल का इकबालिया बयान’ जैसे टास्क दिए गए।
– इन टास्क के रिजल्ट के आधार पर हर हफ्ते एक मॉडल को बाहर होना पड़ता था।
– अच्छी सिंगर और बेली डांसर ऐश्वर्या ने सभी टास्क बखूबी निभाए।
Source: Bhaskar.com