चोरों ने मंदिर से तीन लाख के जेवरात चुरा लिया है। अररिया शहर के आश्रम चौक स्थित सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर में यह घटना घटी है। रविवार की देर रात ही चोरों ने मंदिर का ग्रिल काटकर दिया घटना को अंजाम दिया।
चोरी गए आभूषणों में मुकूट, श्रीराम का अशर्फी लॉकेट, चांदी का छतरी, चांदी का माला, काड़ा व पीतल का बड़ा स्टैंड वाला दीया आदि शामिल है। चोर दीवार फांदकर मंदिर परिसर घुसे थे। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Source: LiveHindustan