गया: बिहार के गया जिले के गुरुआ में गांव के लोगों ने जादू टोना करने के आरोप में एक महादलित बिगन मांझी को जूतों की माला पहनाकर घुमाया। गांव के लोगों ने उसके आधे सिर और आधी मूंछ मुंडा दिया फिर चेहरे पर चूना, सिंदूर और कालिख लगा दिया। इसके बाद उसे जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया। गांव के बच्चों और बड़ों के लिए यह किसी तमाशे जैसा था। एक आदमी नगाड़ा बजा रहा था और लोग उसके साथ शोर मचाते हुए चल रहे थे।
बच्चे हुए बीमार तो भगत को मिली सजा
– प्राप्त जानकारी के अनुसार तिरमा गांव के बिगन मांझी भगतई का काम करते हैं।
– तिरमा गांव के ही उपेंद्र के बेटे की मौत हो गई थी, जिसके लिए बिगन को जिम्मेदार ठहराया गया।
– इसके साथ ही गांव के कई अन्य बच्चे भी बीमार हैं, इसके लिए बिगन को ही कसूरवार कहा जा रहा है।
– बिगन ने अपनी भगतई से बीमार बच्चों को ठीक करने का प्रयास किया था, लेकिन बच्चे ठीक न हो पाए।
– इसके बाद कुछ लोगों ने पंचायत कर बिगन मांझी को सजा देने का फैसला किया।
– विगन भूईया भी पूछे जाने पर बताया कि हमारी ही गलती से उपेंद्र यादव के बेटे की मौत हुई।
– विगन को जूते की माला पहनाकर गांव में घंटों घुमाया गया, किन्तु इसकी सूचना पुलिस को नहीं मिली।
Source: Bhaskar.com