नक्सलियों के लिए काल है यह IPS, बाइक पर सवार हो घुस जाते हैं जंगल में

baburam

औरंगाबाद: नक्सलियों के डर से जहां अन्य पुलिस अधिकारी बख्तरबंद गाड़ियों और भारी भरकम काफिले के साथ चलना पसंद करते हैं वहीं, औरंगाबाद में तैनात SP बाबूराम की पसंदीदा सवारी बाइक है। बाइक पर सवार होकर वह नक्सलियों से लोहा लेने के लिए जंगल में घुस जाते हैं। 2009 बैच के IPS अधिकारी बाबू राम नक्सलियों के लिए काल साबित हो रहे हैं।

नक्सलियों की मांद में जाकर करते हैं वार
– बाबू राम ने जनवरी 2015 में औरंगाबाद एसपी के रूप में कार्यभार संभाला था।
– 1 साल में 60 नक्सलियों को गिरफ्तार किया, 5 को मार गिराया और संगठन के शीर्ष 3 नक्सलियों का आत्मसमर्पण कराया।
– मदनपुर प्रखंड में पड़ने वाले नक्सलियों के ठिकाने जैसे छालीदोहर, लंगुराही हो या देव प्रखंड के अति नक्सलग्रस्त इलाका ढ़िबरा थाना के बांधगोरैया, बालूगंज, कचनपुर, कुटुंबा के संडा या फिर नवीनगर प्रखंड में पड़नेवाले नक्सली इलाका टंडवा, रामनगर, काला पहाड़ हो या माली, हर जगह वे स्वयं पहुंचे और नक्सलियों की मांद पर दबिश दी।

नक्सली नेताओं के घर जाकर कहा- कर लीजिए आत्मसमर्पण
– बाबू राम ने कहा कि औरंगाबाद में पोस्टिंग के बात 3 माह तक मैं ऑफिस में रहा और पूरे जिले को समझा।
– कई बड़े नक्सली नेताओं के घर गया। कभी रात को तो कभी सुबह उनसे मिलने पहुंच जाता था।
– नक्सली नेताओं और उनके परिवार को आत्मसमर्पण के लिए समझाया। बताया कि पुलिस उनकी मदद करेगी।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s