पटना: आठ सालों के बाद एक बार फिर से लालू प्रसाद का स्वागत फूलों की बारिश से किया जाएगा। फूलों की बारिश युवा राजद और छात्र राजद की ओर से 17 जनवरी को 8 जगहों पर किया जाएगा।
लालू प्रसाद का पटना के 8 जगहों पर फूल बरसाकर स्वागत किया जाएगा। ये नजारा बिहार में 17 जनवरी को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के नौवें राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के पूर्व दस सर्कुलर रोड से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल जाने के क्रम में किया जाएगा। युवा राजद और छात्र राजद की ओर से उनपर आठ स्थानों पर फूलों की वर्षा किया जाएगा।
फूलों की वर्षा ललित भवन, हड़ताली मोड़, आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, रेडियो स्टेशन मोड़, जेपी गोलंबर, चिल्ड्रेन पार्क और एसके मेमोरियल हाल के पास किया जाएगा। लालू प्रसाद के दस सर्कुलर रोड से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होने पर 25 बुलेट मोटरसाइकिल से श्री प्रसाद को स्कॉट कर ले जाया जाएगा।
इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर झंडोत्तोलन के बाद पार्टी के 30 पदाधिकारियों द्वारा उन्हें सलामी दी जाएगी। झंडोत्तोलन के दौरान पार्टी पदाधिकारी सफेद कुर्ता- पाजामा, हरे रंग की टोपी तथा कंधे पर पार्टी का पट्टी लगाकर रहेंगे।
Source: Bhaskar.com