पटना स्टेशन पर भीख मांगता है करोड़पति पप्पू

pappu

पटना: मुंबई के ठाणे के कल्याण इलाके में भीख मांगकर गुजारा करने वाले एक भिखारी के घर में नोटों से भरी तीन बोरियां मिली हैं। मुंबई के मोहम्मद रहमान और फातिमा अकेले ऐसे भिखारी नहीं हैं, जिन्होंने भीख मांगकर लाखों रुपए जमा कर लिए। पटना रेलवे स्टेशन पर भी एक ऐसा भिखारी रहता है जो करोड़पति है।

4 एकाउंट मेंटेन करता है भिखारी पप्पू
– प्लेटफॉर्म नं. 1 से लेकर 10 तक आने जाने वालों से भीख मांगने वाला पप्पू दिखने में आम भिखारी की तरह ही लगता है।
– फटे पुराने कपड़े पहने और दीनहीन सा शक्ल लिए जब वह किसी के सामने हाथ फैलाता है तो लोग पैसे दे ही देते हैं।
– हालांकि अधिकतर लोग पप्पू की सच्चाई नहीं जानते। वह करोड़ों रुपए का मालिक है और ब्याज पर रुपए देता है।
– पप्पू के पास पीएनबी, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और इलाहाबाद बैंक के एकाउंट हैं।
– उसके पास सवा करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है।

मुंबई में सीखा भीख मांगना
– बचपन में पप्पू को उसके पिता ने पढ़ाई के लिए डांट लगाई थी। नाराज होकर पप्पू मुंबई चला गया, कुछ महीने वहां रहा।
– एक दिन मुंबई में ट्रेन से सफर करते समय गिर पड़ा। उसका एक हाथ जख्मी होने पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
– इलाज में सारे पैसे खत्म हो गए। वह मुंबई रेलवे स्टेशन पर खड़ा था, लोगों ने उसे भिखारी समझकर कुछ पैसे दे दिए।
– पहले दिन मिले पांच सौ रुपए से उसने भरपेट खाना खाया और नए कपड़े खरीदे। अगले दिन फिर उसी जगह पर बैठ गया।
– इस दिन भीख में उसे सात सौ रुपए मिले। इसके बाद वह रोज उसी जगह बैठने लगा और अच्छी-खासी कमाई होने लगी।
– जब मोटी रकम जमा हो गई तो वह पटना आ गया।
– उसके नाम पर पटना सिटी और दीघा में जमीन भी है, जिसकी कीमत लाखों रुपए है।
– पप्पू विवाहित है और उसका बेटा इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रहा है।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s