Bihar recruitment scam: How full marks were given in interviews to pass undeserving candidates
ये कहानी है बिहार के भागलपुर में महज पांच साल पहले शुरू हुए बिहार कृषि विश्वविद्यालय के भर्ती घोटाले की. विश्वविद्यालय नया था इसलिए यहां बड़े पैमाने पर भर्तियां होनी थी. साल 2012 में इस विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर वैज्ञानिकों के 281 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया. करीब 2500 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया और 166 लोगों की नियुक्ति भी हो गई लेकिन इसी भर्ती में हुआ है घोटाला.
Source: ABPNews