पूर्णिया.वर्ल्ड लेवल पर खादी की ब्रांडिंग के लिए फैशन डिजाइनर नीतीश चंद्रा को लार्ड बेडेन पावेल नेशनल अवार्ड दिया गया है। इससे पहले वे सीएम नीतीश कुमार के हाथों भी सम्मानित किए जा चुके हैं। बेंगलुरू से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद वे देशभर में अब तक 300 फैशन शो कर चुके हैं।इन्हें भी मिला अवार्ड..
उन्होंने बताया कि कला-संस्कृति, सामाजिक कार्यों में योगदान और विश्व स्तर पर शादी की ब्रांडिंग के लिए उन्हें यह अवार्ड दिया गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में उनके साथ-साथ कला, संस्कृति, शिक्षा, मीडिया, पुलिस सेवा और बॉलीवुड के 15 लोगों को भी अवार्ड दिया गया।
अवार्ड पाने वालों में अलका याग्निक, एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा प्रमुख थीं। नीतीश ने बताया कि उन्हें यह अवार्ड कला संस्कृति, सामाजिक कार्यों में उनके योगदान और नेचुरल फेब्रिक्स यानी खादी, सिल्क, जूट को अपने डिजाइनर लेबल खादीओलोज़ी के माध्यम से ब्रांडिंग के लिए दिया गया है।
Source: Bhaskar.com