पटना: कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को बिहार सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया है। सरकार सभी नौकरियों के सभी पदों पर सीधी नियुक्ति में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देगी। सरकार ने आरक्षित और गैर आरक्षित कोटि में भी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया है।
कैबिनेट की बैठक में 20 फैसलों पर मुहर लगी है। जिसमें सरकार ने नगर निकायों में 4 प्रतिशत कमीशन पर टैक्स संग्राहक तैनात करने का भी फैसला लिया है।
Source: Bhaskar.com