पटना: कंपकपा देने वाली सर्दी में आज पटना पुलिस ने रालोसपा कार्यकर्ताओं को वह सबक सिखाया, जो वे हमेशा याद रखेंगे। रालोसपा सांसद अरुण कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजभवन मार्च निकाला। धान खरीद में देरी, किसानों को बोनस न मिलने और बढ़ते अपराध के खिलाफ ये प्रदर्शन था। पहले तो पुलिस ने उन्हें समझाया लेकिन जब वो नहीं माने तो लाठीचार्ज के बजाए उनपर ठंडा पानी डाल दिया।
ठंडे पानी की मार के बाद 5 मिनिट में छंट गई भीड़
– रालोसपा सांसद अरुण कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान से राजभवन के लिए मार्च निकाला।
– कार्यकर्ता जब जेपी गोलंबर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
– पुलिस अधिकारियों ने सांसद और कार्यकर्ताओं को समझाया की आगे नहीं जा सकते।
– कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार कर दी।
– सर्दी के मौसम में पानी पड़ते ही कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया।
– लोग इधर-उधर भागकर पानी से बचने की कोशिश करने लगे, जिनके शरीर भींग गए वे कांपने लगे। 5 मिनिट में पूरी भीड़ तितर-बितर हो गई.
– इसके बाद पुलिस ने सांसद अरुण कुमार और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया।
धान की खरीद न होने के चलते निकाला था मार्च
– राज्य सरकार द्वारा धान की खरीद में हो रही देरी, किसानों को बोनस न मिलने और बढ़ते अपराध के विरोध में रालोसपा ने राजभवन मार्च निकाला था।
– रालोसपा ने पत्र लिखकर राजभवन मार्च की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने मना कर दिया था।
– रालोसपा को राजधानी के गर्दनीबाग में धरना देने की अनुमति दी गई थी।
Source: Bhaskar.com