समस्तीपुर/सरायरंजन.मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलोथ से वार्ड 7 स्थित रामजानकी मंदिर से सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई। 6 से 7 किलो की इन मूर्तियों की कीमत करीब 20 लाख आकी गई हैं। ये मूर्तियां लगभग 80 साल पुरानी थीं। पुलिस से एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जाँच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह जब पुजारी मंदिर आये तो सिंहासन पर माँ सीता और लक्ष्मण की मूर्ति गायब देखकर हतप्रभ रह गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मुसरीघरारी थाना प्रभारी राजा पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और छानबीन की।
ग्रामीणों ने बताया कि 80 साल पुरानी इन मूर्तियों की कीमत लाखों में है। पुलिस ने ग्रामीणों से भी पूछताछ की। ग्रामीण कृष्ण कुमार राय के आवेदन पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि सरायरंजन क्षेत्र में पहले भी मूर्तियों की चोरी हो चुकी हैं। इस चोरी से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है।
Source: Livehindustan.com