पटना. पाटलिपुत्र मैदान में चल रहे मेगा ट्रेड फेयर में शुक्रवार को मिस्टर एंड मिस पटना सीजन टू के विजेताओं को सम्मानित किया गया। उन्हें ओरिएंटल इवेंट एंड एग्जीबिटर की ओर से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में मिस्टर एंड मिस पटना के विजेताओं ने फैशन शो भी किया। इसमे इन्होंने फैशन का जलवा दिखाया।
फैशन शो में कैटवाक कर इन विजेताओं ने साबित किया कि पटना के युवा भी फैशन की समझ के मामले में बड़े शहरों से पीछे नहीं हैं।
Source:Bhaskar.com