ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ के आरोप में JDU MLA सस्पेंड, थाने में पूछताछ

sarfarj-in-patna_145

पटना. चलती ट्रेन में महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में जदयू विधायक सरफराज आलम पर गाज गिर गई है। शनिवार शाम को पटना जंक्शन पर जीआरपी थाने पहुंचे आमल और उनके बॉडीगार्ड्स से पूछताछ की जा रही है।

वहीं, अपने पति अवधेश कुशवाहा को थाने से भगाने के आरोप में जदयू विधायक बीमा भारती और पूर्णिया से इसी पार्टी के सांसद संतोष कुशवाहा के रोल की जांच भी कराई जा रही है। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि गलत काम करने वाले किसी आदमी को बख्शा नहीं जाएगा।

कैसे लिया गया आलम पर फैसला…
– मुख्यमंत्री बंगले पर सीएम नीतीश कुमार, जदयू के चीफ शरद यादव और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की बैठक हुई।
– इसमें सरफराज आलम को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया।

लालू ने कहा- मां बहनों से छेड़खानी करने वाले को नहीं छोड़ेंगे
– आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव जदयू एमएलए सरफराज पर भड़क गए हैं।
– लालू ने कहा कि मां-बहनों के साथ छेड़खानी करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा। उस पर कार्रवाई होगी।
– राज्य सरकार की छवि पर दाग लगाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। चाहे वे कितने भी ताकतवर क्यों न हों?
– तेज प्रताप ने कहा कि ऐसे लोगों की जगह जेल में है।

क्या है पूरा मामला?
– दिल्ली के रहने वाले इंद्रपाल सिंह बेदी ने आरपीएफ से लिखित शिकायत की थी कि 17 जनवरी को गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस से कटिहार से पटना लौटते वक्त विधायक सरफराज आलम ने उनके व उनकी पत्नी के साथ बुरा बर्ताव किया था।
– 18 जनवरी को विधायक के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
– इंद्रपाल सिंह व उनकी पत्नी का बयान लेने के लिए बिहार पुलिस की एक टीम दिल्ली भेजी गई थी।
– एडीजी ने कहा कि पुलिस टीम ने इंद्रपाल सिंह और उनकी पत्नी का बयान लिया और CCTV फुटेज देखा।
– ट्रेन के टीटीई का भी बयान लिया गया। पटना रेल एसपी ने आरोप को सही पाया है।

छेड़छाड़ के मामले में शामिल थे विधायक
– एडीजी (हेडक्वॉर्टर) सुनील कुमार ने शुक्रवार को कहा कि रेल पुलिस की जांच में यह कन्फर्म हो गया है कि विधायक इसमें शामिल था।
– उन पर धक्कामुक्की, हंगामा, गलत बर्ताव और छेड़खानी को लेकर केस दर्ज किया गया है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे विधायक
– जांच में पता चला है कि विधायक 17 जनवरी की रात ट्रेन की ए-4 बोगी में बॉडीगार्ड्स के साथ थे।
– पटना जंक्शन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को जब जीआरपी ने खंगाला तो पता चला है कि ट्रेन लगभग साढ़े दस बजे पटना जंक्शन आई थी।
– रात 10 बजकर 43 मिनट 45 सेकंड के फुटेज में जीआरपी थाने से ठीक पहले एफओबी से बाहर निकलते हुए दिखाई देने वाला शख्स सरफराज आलम है। उसके आगे दो बॉडी गार्ड चल रहे हैं।

Source : Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site