Patna. टैक्स पर व्यापारियों की ओर से हो रहे विरोध के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि विकास के लिए पैसा चाहिए, टैक्स तो देना ही होगा। पैसा आसमान से पानी की तरह नहीं आता। हमेशा रिलीफ नहीं दी जा सकती। समय आएगा तो टैक्स में छूट भी मिलेगी।
अधिवेशन भवन में अग्नि सुरक्षा कार्यशाला में सीएम ने दो टूक कहा कि काम के बल पर ही लोगों ने तीसरी बार भरोसा किया है। वोट देकर सरकार बनाया है तो उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। जो सोचा है, उसे लागू करेंगे। नीति बनाना मेरा काम है और हम तय करेंगे कि क्या हो, क्या नहीं। हमारे काम का निर्णय पांच साल बाद करिएगा। पूरा पैसा कमाकर घर में नहीं रखिए। सरकार का जो हिस्सा है, उसे देना ही होगा। आखिरकार सरकार चलाने के लिए पैसे की जरूरत होती है।
आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में हो रहे कामों की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में बढ़-चढ़कर काम हो रहा है। सरकार का स्पष्ट मानना है कि सरकारी खजाने पर आपदा प्रभावित लोगों का पहला हक है। बिल्डरों को नसीहत दी कि केवल मकान बनाकर पैसा न कमाएं। सुरक्षित मकान बनाना जरूरी है। अगलगी सहित अन्य आपदा से बचाव के उपाय हो। थानों में मिस्ट टेक्नोलॉजी वाहन उपलब्ध कराई जा रही है। मोटरसाइकिल फायर टेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है।
Source : Livehindustan.com