राज्य में जल्द चार हजार से अधिक पंचायत सचिवों की बहाली होगी। राज्य सरकार ने बहाली की प्रक्रिया पर मंथन शुरू कर दिया है। साथ ही प्रत्येक 10 पंचायत पर एक कनीय अभियंता की भी बहाली होगी। यानी लगभग 850 कनीय अभियंता बहाल होंगे।
पांच साल से पंचायत सचिव के पद पर कोई बहाली नहीं हुई है। पिछली बार बहाली के लिए आवेदन मांगे गए थे। चूंकि इन पदों पर पंचायत रोजगार सेवक अपना समयोजन चाहते थे, इसलिए पूरी प्रक्रिया अदालती आदेश और ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग के बीच फंस कर रह गई थी। अब पंचायती राज विभाग ने नए सिरे से बहाली का मन बनाया है। बहाली प्रस्ताव बनाने पर विमर्श शुरू किया गया है।
इन पदों पर नियुक्ति में विलंब से पंचायतों का सामान्य कामकाज मंथर गति से चल रहा है। अभी एक-एक पंचायत सचिव पर 4-5 पंचायतों का भार है। करीब आठ वर्ष से पंचायत रोजगार सेवकों से ही पंचायत सचिवों का काम लिया जा रहा है। गत वर्ष सरकार ने भी बहाली में रोजगार सेवकों को 25 प्रतिशत वेटेज और पांच साल उम्र में छूट की बात मान ली थी। समायोजन की मांग को लेकर ही मामला न्यायालय पहुंचा था।
Source: LiveHindustan