कोहरे के कहर से ट्रेनों के सफर की समस्या बढ़ गई है। शुक्रवार को पटना जंक्शन आने-जाने वाली ट्रेनों के यात्री फजीहत झेलते रहे। शुक्रवार को रद्द ट्रेनों में डाउन में मगध, अपर इंडिया, हरिद्वार हावड़ा, दिल्ली भागलपुर एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस रद्द रही।
अप में ब्र२ापुत्र मेल के रद्द होने से यात्री परेशान रहे। देरी से चलने वाली ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस डाउन 70 मिनट, पूर्वा साढ़े चार घंटे, बिक्रमशिला 3.40 घंटे, अजीमाबाद पटना साढे़ तीन घंटे की देरी से चली। ब्र२ापुत्र मेल भी साढ़े आठ घंटे लेट रही। नार्थ ईस्ट सात घंटे, फरक्का चार घंटे, सीमांचल साढे़ तीन घंटे की देरी से चली। पटना हटिया अप में तीन घंटे बिलंब रही।
Source:Livehindustan.com