पटना. रिपब्लिक डे के मौके पर पटना में युवाओं के बीच जबर्दस्त उत्साह देखा गया। सोमवार की शाम युवाओं और बच्चों ने तिरंगा झंडा की खरीददारी की।
उधर, रिपब्लिक डे समारोह के लिए गांधी मैदान सजा दिखा। राज्यपाल रामनाथ कोविंद झंडोतोलन करेंगे।
समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राज्य के प्रमुख गणमान्य लोगों के साथ आम लोग उपस्थित रहेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पटना जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में विशेष निगरानी होगी। महिला कॉलेजों के पास महिला सिपाही तैनात रहेंगी। मोबाइल वैन से कॉलेजों और पर्यटन स्थलों की विशेष निगरानी की जाएगी।
सुरक्षा को लेकर पटना रेलवे स्टेaशन, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की गई। पुलिस राजधानी के चौक चौराहों पर सर्च अभियान चलाती दिखी।
Source:Bhaskar.com