गया/पटना. अतरी की राजद विधायक कुंती देवी के पुत्र रंजीत यादव ने बुधवार की शाम नीमचक बथानी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सत्येंद्र कुमार सिन्हा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। उसके बाद पटक-पटककर लहूलुहान भी कर दिया। कुर्सी फेंककर मारी जिसमें डाॅक्टर बाल-बाल बच गए। घायल चिकित्सक को जयप्रकाश नारायण अस्पताल, गया लाया गया है।
पीड़ित ने बताया कि घटना के समय विधायक पुत्र नशे में धुत था। रंजीत पहले से ही कुख्यात रहा है। जदयू नेता सुमिरक यादव की हत्या मामले में भी वह आरोपित है और फरार चल रहा है। घटना की जानकारी के बाद नीमचक बथानी डीएसपी विद्यासागर मौके पर पहुंचे। इधर आईएमए ने इस घटना की निंदा की है।
संगठन के सचिव डॉ. उमेश वर्मा ने बताया कि गुरुवार को गया के आईएमए हॉल में बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार विधायक पुत्र रंजीत अपने समर्थकों के साथ अस्पताल में पहुंचा और चिकित्सा प्रभारी की आॅन ड्टी र यू जिस्टर की मांग की। नाइट ड्टी पर रहे यू डाॅ. सत्येंद्र ने रजिस्टर देने से इनकार किया तो रंजीत ने छह-सात समर्थकों के साथ मिलकर हमला बोल दिया।
Source: Bhaskar.com