पूर्णिया. गुलाबबाग के मेला ग्राउंड स्थित बड़ी मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद संत कमल मुनि ने प्रवचन दिया। कमल मुनि 12 बजे ही मस्जिद पंहुच गए थे और बड़े गौर से लोगों को जुमे की नमाज अदा करते देखा। उन्होंने बड़े गौर से मौलाना साहब के तकरीर को भी सुना। तकरीर खत्म होने के बाद कमल मुनी ने प्रवचन शुरु किया।
इस मौके पर मस्जिद कैंपस में बैठकर एक घंटे से अधिक समय तक उन्होंने प्रवचन दिया। कमल मुनी ने कहा कि देश में धनवान, गुणवान, विद्वान मिल जाते है, लेकिन चरित्रवान जल्दी नहीं मिलते हैं। शराब से मुक्ति का संकल्प को सभी से दोहराया और कहा कि शराब से तन खराब होता है और मन भी, इसलिए जहां न रहेगी शराब वहां का कोई नहीं होगा खराब। जो लोग तंबाकू खाते हैं उनके दांत समय से पहले गिर जाते हैं। एक बकरा का भी दांत चमकता है लेकिन तंबाकू खाने वालों का दांत कोयले की तरह दिखता है और मुंह से बदबू भी आती है।
सिगरेट पीने वाले लोग जूठा नहीं खाते हैं लेकिन एक सिगरेट को पांच लोग मिलकर पीते हैं। तब भेदभाव जातपात याद नहीं रहता है। गुलाबबाग के इस मस्जिद में 70 साल बाद किसी संत ने प्रवचन दिया है। समाज के इस गंगाजमुनी तहजीब को सभी धर्मों के लोगों ने सुना और सराहा।
Source:Bhaskar.com