बिहार की बहू ने माउंट विनसन मैसिफ पर फहराया तिरंगा, अब एवरेस्ट की तैयारी

Aparna

औरंगाबाद. यहां की बहू अपर्णा भारद्वाज ने अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट विनसन मैसिफ पर तिरंगा फहराया है। अब अपर्णा माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की तैयारी कर रहीं हैं। अपर्णा लखनऊ में डीआईजी (टेलीकॉम) के पद पर कार्यरत हैं। जबकि उनके पति संजय कुमार इलाहाबाद के डीएम हैं।


17 जनवरी 2016 को पूरी की चढ़ाई
अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट विनसन मैसिफ पर अपर्णा ने इसी साल 17 जनवरी तिरंगा फहराया। अर्पणा माउंट विनसन मैसिफ की चोटी फतह करने वाली भारत की सभी सेवाओं में पहली महिला बन गईं हैं। पांच फरवरी को वे भारत लौटेंगी। अपर्णा के जेठ कपिल कुमार ने इसकी जानकारी दी।

एलब्रस पर भी कर चुकी हैं फतह
अर्पणा की माउंटेनयरिंग में गहरी रूचि है। पहले भी वे कई ऊंचे पर्वतों पर तिरंगा फहरा चुकी हैं। 2015 में 28 जुलाई को उन्होंने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रस पर तिरंगा फहराया था। ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय महिला हैं।

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की है तैयारी
कपिल ने बताया कि अपर्णा ने माउंटेयरिंग का कोर्स अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट से 2013 में किया। इसके बाद उन्होंने 2014 में इसी में एडवांस कोर्स किया। फिलहाल वे अप्रैल-मई में माउंट एवरेस्ट और फिर जुलाई-अगस्त में अलास्का के माउंट मैककिनले पर चढ़ने की तैयारी कर रहीं हैं।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s