भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनते ही अपराध बढ़ने लगा है। वैट लगाकर कपड़ा और समोसा महंगा कर दिया गया है। अब जमीन की रजिस्ट्री भी महंगी हो गई है।
सरकार बताये कि जनता ने विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को क्या इसी के लिए वोट दिया था? सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में शाहनवाज ने कहा स्मार्ट सिटी को लेकर केन्द्र पर लगाए जा रहे आरोप ठीक नहीं है। भागलपुर हर हाल में स्मार्ट सिटी बनेगा।
करीब दो महीने बाद भागलपुर आए शाहनवाज ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कानून का राज स्थापित करने में रुचि रखते हैं लेकिन सरकार बनने के बाद जिस तरह अपराध बढ़ा है, भाजपा उसकी निंदा करती है। ऐसा लग रहा है कि वह दबाव में काम कर रहे हैं। सरकार भागलपुर से संदर्भित एनएच 80 के नए एलाइमेंट का डीपीआर केन्द्र को भेजे।
केन्द्र ने जो पैकेज दिया है उसे पूरा करने के लिए कटिबद्ध है। विजय घाट पुल का सीएम ने उद्घाटन कर दिया लेकिन जनता को लाभ नहीं मिल रहा। हाल ही में गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे के जन्मदिन पर घंटाघर चौक पर केक काटे जाने के राजनीतिक मायने पर उन्होंने कहा- वह मेरे मित्र हैं, उनके जन्मदिन की मुझे बधाई दीजिये। भाजपा नेता ने कहा कि स्थानीय सांसद संसद में अपनी बात नहीं रख पाते हैं इसलिए भागलपुर की मिट्टी से जुड़े दो मित्र सांसद (निशिकांत दूबे और अश्विनी चौबे) यहां की आवाज वहां उठाते हैं।
Source:Livehindustan