Muzzafarpur.उत्तर बिहार के लोगों को इसी माह से नया गैस कनेक्शन मिलने लगेगा। साथ ही सिलेंडर के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। बुकिंग के 48 से 72 घंटे में सिलेंडर आसानी से मिल जायेगा। आईओसी के मुजफ्फरपुर रिफिलिंग प्लांट में दो कैरोजल फरवरी से काम करने लगेंगे। प्लांट में 18 हजार अतिरिक्त सिलेंडर की रिफिलिंग की जा सकेगी।
रिफिलिंग प्लांट की क्षमता बढ़ने के बाद उत्तर बिहार में अब नये उपभोक्ताओं को कनेक्शन मिलना शुरू हो जाएगा। रिफिलिंग प्लांट की क्षमता कम होने के कारण नये उपभोक्ताओं को कनेक्शन मिलने में परेशानी हो रही थी। कंपनी ने नये कनेक्शन पर एक तरह से रोक लगा दी थी। अब यह रोक हट जायेगी। प्लांट की क्षमता वृद्धि से मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर समेत उत्तर बिहार के सभी जिलों को फायदा होगा।
आईओसी के अधिकारियों के अनुसार, फरवरी से ही बोकारो प्लांट में भी दो कैरोजल काम करने लगेंगे। यहां भी 18 हजार अतिरिक्त सिलेंडर की रिफिलिंग प्रति दिन हो सकेगी। यहां से पटना को भी सिलेंडर की आपूर्ति की जा सकेगी। दोनों प्लांट को अपग्रेड कर दिया गया है। ट्रायल के बाद इसे चालू किया जाएगा। मुजफ्फरपुर में फिलहाल इस समय लगभग 20 हजार सिलेंडर की रिफिलिंग रोज होती है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में इंडियन ऑयल के तीन बॉटलिंग प्लांट है। इससे लगभग 90 हजार सिलेंडर की आपूर्ति प्रतिदिन होती है। चालू होने के बाद इसके रिफिलिंग की क्षमता सवा लाख सिलेंडर प्रतिदिन से भी अधिक हो जाएगी।
Source:Livehindustan