Patna.राज्य के सरकारी मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) की वेबसाइट
http://bceceboard.com/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित है। 2 मार्च तक अभ्यर्थी फीस जमा कर सकते हैं।
बीसीईसीई के ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी 19 मार्च तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से बोर्ड को भेज देना होगा। परीक्षा फीस के रूप में जनरल व ओबीसी के छात्रों को 660 रुपए देने होंगे।
एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को 330 रुपए फीस के रूप में देना होगा। जो अभ्यर्थी चारों विषयों की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें जनरल, ओबीसी का 730 रुपए और एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को 365 रुपए फीस के रूप में देने होंगे। फीस बैंक चलान, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड से जमा करना होगा।
बीसीईसीई पीटी की परीक्षा 17 अप्रैल और मेंस की परीक्षा 15 मई को होगी। 21 मार्च से पीटी के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड मिलने लगेगा। इसका रिजल्ट मई में जारी किया जाएगा। मेंस का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में आएगा।
बिहार के इन सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में होगा एडमिशन: मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (304 सीट), भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (210 सीट), नालंदा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, चंडी (252 सीट), मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (252 सीट), गया इंजीनियरिंग कॉलेज (252 सीट), दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज (252 सीट), छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज (252 सीट)। इसके अलावा इस बार राज्य से छह नए इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी एडमिशन लेने की घोषणा की गई है, लेकिन एआईसीटीई से सीटें तय होने पर ही इन कॉलेजों में एडमिशन होगा।
सरकारी मेडिकल कॉलेज
पटना मेडिकल कॉलेज, 150 सीट
नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना 100 सीट
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना 100 सीट
मेडिकल कॉलेज पावापुरी, 100 सीट
मेडिकल कॉलेज बेतिया, 100 सीट
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया 100 सीट
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर 100 सीट
श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर 100 सीट
दरभंगा मेडिकल कॉलेज 100 सीट
15 % सीट केन्द्रीय कोटे के लिए आरक्षित
इसमें कई कॉलेजों में सीटें कम भी हो सकती है। एमसीआई ने इन कॉलेजों को 15 मई तक कमियां दूर करने का निर्देश दिया है।
Source: livehindustan.com