बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक में विलब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि दो दिन बढ़ाने का फैसला किया है। बोर्ड ने पहले चार फरवरी तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की तिथि तय की थी।
अब बोर्ड अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर प्रसाद ने छह फरवरी तक तिथि बढ़ाने की बात कही है। हालांकि छह फरवरी को शनिवार है। ऐसे में आधे समय तक ही बैंक खुलेंगे रहेंगे। स्कूलों के प्राचार्य आठ फरवरी तक विलंब शुल्क के साथ तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
वहीं, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर का एडमिट कार्ड दस फरवरी तक स्कूलो में भेज दिया जाएगा। समिति की ओर एडमिट कार्ड बनाने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है।
Source:livehindustan