18 साल का इंतजार खत्म, आज से दीघा पुल होकर ट्रेन से जाइए पटना

pat_1454449819

मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार के लोगों को ट्रेन से पटना का सफर करने का इंतजार अब खत्म हो गया। बुधवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से पहली गाड़ी 7.40 बजे सुबह पाटलिपुत्र के लिए खुलेगी। रेल मंत्रालय ने मंगलवार शाम इसका नोटिफिकेशन कर दिया।

15 जनवरी को मिली थी अनुमति

मुजफ्फरपुर जंक्शन से होकर फिलहाल तीन जोड़ी ट्रेनें पाटलिपुत्र तक जाएंगी। इनका मार्ग विस्तार किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र के मुख्य संरक्षा आयुक्त पीके आचार्या ने दो चरणों में पुल का निरीक्षण करने के बाद 15 जनवरी को गाड़ी चलाने की अनुमति दी थी। इसके बाद मालगाड़ी चलाई जा रही थी।

सवारी गाड़ी चलाए जाने के लिए रेल मंत्रालय ने मंगलवार शाम नोटिफिकेशन जारी कर दिया। सोनपुर-दीघा रेल पुल से गुजरनेवाली पहली सवारी ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन से 8.55 बजे सुबह बरौनी के लिए खुलेगी। परिचालन का शुभारंभ पहला टिकट लेने वाले यात्री करेंगे।

फिलहाल तीन जोड़ी ट्रेनें, पहली सुबह 7.40 पर
सीपीआरओ ने बताया कि 3 फरवरी से पाटलिपुत्र स्टेशन से दीघा पुल होते हुए उत्तर बिहार के लिए छह जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें दो नई डेमू सेवा हैं। साथ ही मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें भी हैं। इनका मार्ग विस्तार किया गया है। वहीं एक जोड़ी ट्रेन के टर्मिनल में बदलाव किया गया है।

नरकटियागंज से सोनपुर तक चलने वाली 55210 सवारी गाड़ी अब पाटलिपुत्र तक जाएगी। यह ट्रेन 7.40 बजे मुजफ्फरपुर से खुलकर 10.05 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। वापसी में यह 11.25 बजे पाटलिपुत्र से चलकर दोपहर दो बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

रक्सौल व नरकटियागंज- हाजीपुर 55201 इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय 8.55 बजे सुबह मुजफ्फरपुर से खुलकर 11.15 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 5.15 बजे खुलकर शाम 7.15 पर मुजफ्फरपुर आएगी।

गोरखपुर से सोनपुर वाया नरकटियागंज 55042 सवारी गाड़ी मुजफ्फरपुर से दोपहर दो बजे खुलकर शाम 5.10 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी 55015 बनकर शाम 5.45 बजे पाटलिपुत्र से खुलकर रात 9.15 पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

Source: bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s