भागलपुर की उदीयमान थ्रोअर मीनू सोरेन ने केरल के कोझीकोड में अपने प्रदर्शन से सूबे और भागलपुर का सिर एक बार फिर गर्व से ऊंचा किया।
भागलपुर की मीनू ने बालिका अंडर-17 स्कूली राष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट में बिहार की ओर से खेलते हुए डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीता। मीनू ने 35. 36 मीटर चक्का फेंका। पीरपैंती के गोखला मिशन में पढ़ने वाली मीनू ने इसके पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के लिए पक जीते हैं। दूरभाष पर कोझीकोड से कोच राजीव रोचन ने बताया कि मीनू का भविष्य काफी उज्ज्वल है और उससे बेहतर की संभावनाएं हैं। मीनू गोखला मिशन पीरपैंती में स्थित एकलव्य सेंटर में अभ्यास करती हैं। पीरपैंती प्रखंड के किरतनियां गांव के मणि सिंह सोरेन की बेटी ने उन्हें पूरा मान दिया। उन्होंने बताया कि बेटी के कारण उनकी पहचान बढ़ी है। एकलव्य सेंटर में मिलने वाले सीमित संसाधनों के बावजूद मीनू ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछले साल भी रांची में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में उसने गोल्ड मेडल जीता था।
2015 में मीनू ने 34.52 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता था। इस बार उसे रजत मिला लेकिन अपना ही रिकार्ड सुधारा। मीनू के प्रदर्शन पर उसे एथलेटिक्स संघ के अलावा गोखला मिशन के प्राचार्य ने बधाई दी है।
Source: LiveHindustan