पटना. पत्नी को राबड़ी देवी के खिलाफ राघोपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा चुके लोक जनशक्ति पार्टी के नेता बृजनाथी सिंह का शुक्रवार को पटना में मर्डर हो गया। हमलावरों ने उन्हें एके-47 से 27 गोलियां मारीं। बाहुबली नेता थे सिंह, पुलिस को गैंगवार का शक.
– वारदात पटना के कच्ची दरगाह इलाके में हुई। मोटरसाइकिल सवार 3 लोगों ने बृजनाथी की गाड़ी को घेरकर हमला किया।
– एके-47 से हुई फायरिंग में बृजनाथी के छोटे भाई की पत्नी को भी गोली लगी है। उन्हें गंभीर हालत में पटना के एनएमसीएच में एडमिट कराया गया है।
– बृजनाथी पर राघोपुर में कई केस दर्ज हैं।
– पुलिस इस मामले की जांच गैंगवार के एंगल से कर रही है।
– कुछ दिन पहले भी इस इलाके में आरजेडी नेता का मर्डर किया गया था।
– बृजनाथी सिंह पत्नी को पूर्व सीएम राबड़ी देवी के खिलाफ विधानसभा 1998 और 2000 में चुनाव लड़वाया था।
Source: Bhaskar.com