भोजपुर के बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. कभी पुलिस को धमकी और बदसलूकी सहित कई तरह के आरोपों को झेलने के बाद राजद विधायक पर आरा सिविल कोर्ट के एक वकील ने विधायक बनने से पहले कई बड़े सरकारी टेंडर फर्जी प्रमाण पत्र दिखाकर लेने का आरोप लगाया है.
आरा कोर्ट के अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने राजद विधायक पर टेंडर लेने के लिए गलत प्रमाण पत्र देने सहित उम्र में हेराफेरी का भी आरोप लगाया है. इतना ही नही अधिवक्ता ने विधायक पर एक ही टेंडर लेने के लिए दो अलग-अलग जन्मतिथि दर्शाने सहित तमाम आरोपों से जुड़े दस्तावेज भी जिलाधिकारी को सौंपे हैं.
अधिवक्ता के मुताबिक वर्तमान राजद विधायक ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के सहारे 1.64 करोड़ की लागत से डेहरी-ऑन-सोन,रोहतास के पुलिस भवन निर्माण का टेंडर लेने की कोशिश की. वही इसी टेंडर का दुबारा गलत अनुभव प्रमाण पत्र बनाकर विधायक ने भोजपुर के शाहपुर स्थित बिलौटी पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण का ठेका हासिल कर लिया.
राजद विधायक पर आरोप लगा रहे अधिवक्ता के मुताबिक ऐसे कई टेंडर हैं जो फर्जी प्रमाण पत्र से विधायक ने हासिल किए जिनके दस्तावेज उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत विभिन्न विभागों से हासिल किए हैं.
वही इसको लेकर आरा कोर्ट के अधिवक्ता ने जिलाधिकारी से विधायक पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने का आवेदन दिया है.
Source: hindi.pradesh18