पटना. रामगुलाम चौक से चिरैयाटांड़ पुल को जोड़ने वाले एग्जीबिशन रोड फ्लाईओवर का सीएम नीतीश कुमार रविवार को उद्घाटन किया। सीएम ने कहा कि देश का सबसे लंबा कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल का कार्यारंभ हो गया है।
6 लेन के पुल निर्माण पर पांच हजार करोड़ खर्च होने वाला है।
पुल के निर्माण के लिए एडीबी तीन हजार और दो हजार राज्य सरकार देगी। इससे पहले गया में 6 लेन का पुल बनाया गया है। जिसका एक लेन चालू हो गया है। दूसरा लेन फरवरी में चालू हो जायेगा।
सीएम-ने कहा कि जाम से लोगों को मिलेगी राहत
सीएम नीतीश ने कहा कि इस पुल के चालू होने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी। जाम लगने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी। पटना में बाहर से आने वाले लोगों को भी जाम से परेशानी हो रही थी।
सर्विस लेन की चौड़ाई 30 फीट
फ्लाईओवर के साथ दोनों तरफ सर्विस लेन भी बनाया गया है। इससे दोनों तरफ की सड़क की चौड़ाई करीब 30 फीट हो गई है। इससे जाम लगने की संभावना कम हो गई है। नगर निगम के माध्यम से पीडब्ल्यूडी जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए दोनों तरफ नाला बनाएगा।
फ्लाईओवर से ये होंगे फायदे
फ्लाईओवर वन-वे है। इससे रामगुलाम चौक से कंकड़बाग, राजेंद्रनगर व पटना सिटी की तरफ जाने वालों को फायदा मिलेगा। लेकिन, कंकड़बाग, राजेंद्रनगर और पटना सिटी की ओर से गांधी मैदान की ओर आने वालों को फायदा नहीं होगा। उन्हें करबिगहिया की ओर से आना होगा।
एक नजर-
– एक साल में बनकर तैयार हुआ पुल
– 44 करोड़ रुपए लागत आई है निर्माण पर
– 612 मीटर है लंबाई
– 19 पोल पर लगी हैं 38 एलईडी लाइटें और करीब 225 वाहनों की पार्किंग होगी फ्लाईओवर के नीचे
Source: bhaskar.com