पटना: बिहार विधानसभा स्थापना दिवस के दो दिवसीय समारोह का सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को उद्घाटन किया। स्थापना दिवस में शामिल होने के लिए कई संविधान विशेषज्ञ को बुलाया गया था। जो विधायकों को कई बातें बता रहे थे, लेकिन कुछ ऐसे भी जनप्रतिनिधि थे जो सोते दिख रहे थे।
सोते रहे कई माननीय
– सोने वाले में कई माननीय शामिल है।
– जदयू के विधानपरिषद के सदस्य संजय गांधी,कांग्रेस के अबिदुर्र रहमान, राजद के मुंद्रिका यादव।
– प्रेमा चौधरी, शिवप्रसन्न यादव, रत्नेश सदा के साथ ही कई विधायक शामिल सोते रहे।
बिहार विधानसभा का मनाया जा रहा स्थापना दिवस समारोह
– बिहार विधानसभा का दो दिवसीय 85वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।
– शामिल होने के लिए कई संविधान विशेषज्ञ आये थे।
– संविधान विशेषज्ञ जी.सी. मल्होत्रा का व्याख्यान हो रहा था।
माननीय को सीएम नीतीश ने दी थी हिदायत
– संविधान विशेषज्ञ के बोलने से पहले सीएम ने जनप्रतिनिधियों को कई हिदायत दी थी।
– सीएम ने कहा कि सदन में बोलने से पहले कई बार सोचे।
– कुछ भी बोलने से पहले विधानसभा का नियमावली पढ़ ले। कई जानकारी मिलेगी
– विधायक बोले और अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाये।
– कुछ जनप्रतिनिधि सोचते रहते है कि इस बार नहीं अगले सत्र में बोलेंगे।
Source: Bhaskar.com