राजद विधायक का फोटो देखकर चिल्ला उठी नाबालिग, इसी ने किया दुष्कर्म

mla_1455422866.jpg

बिहारशरीफ. दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग फोटो देख चिल्ला उठी। सर यही है मेरा दुष्कर्मी। इसी ने पूरी रात मेरे साथ रेप किया था। पीड़िता द्वारा दुष्कर्मी के पहचान किए जाने के बाद डीआईजी शालिन ने नवादा के राजद विधायक राजबल्लभ प्रसाद यादव की गिरफ्तारी का फरमान शनिवार को सुना दिया।

मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण डीआईजी स्वयं इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विधायक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्या है पूरा मामला
नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर के प्रोफेसर कॉलनी निवासी अरुण कुमार की पत्नी सुलेखा देवी ने 6 फरवरी की शाम पड़ोसी 10वीं की छात्रा को बर्थ-डे पार्टी में ले जाने की बात कहकर उसे अपने साथ गिरियक लेकर चली गईं। जहां एक रसूखदार ने अपने चार मंजिला मकान में लड़की के साथ पूरी रात दुष्कर्म किया। इस दौरान सुलेखा देवी नामक महिला भी नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करती रही। रसूखदार द्वारा एमएमएस बनाने की बात भी सामने आई है।

सबूत जुटाने के बाद हुआ नाम का खुलासा
घटना के खुलासा होने के बाद ही इस मामले में एक रसूखदार नेताजी का नाम सामने आ गया था। नाम का खुलासा करने के पहले पुलिस साक्ष्यों को जुटाने में लगी थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला थाना पुलिस ने पहले सुलेखा देवी के पिता व पुत्र से गहन पूछताछ की। उसके बाद महिला और विधायक का कॉल डिटेल खंगाला गया। पुख्ता सबुत हाथ लगने के बाद ही विधायक के नाम का खुलासा किया गया है। राजबल्लभ राजद सुप्रीमों के नजदीकी बताए जाते हैं। नवादा ही नहीं आस-पास के जिलों की राजनीति में इनका दबदबा रहा है।

जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा आंदोलन : विधायक
भाजपा के नगर विधायक डॉ. सुनील कुमार ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए बताया कि महागठबंधन की सरकार में बहु-बेटियों की आबरू सुरक्षित नहीं है। आए दिन राजद-जदयू के विधायक पर संगीन आरोप लग रहे हैं। नवादा विधायक की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन पार्टी की ओर से आंदोलन चलाने की बात कही।

सहयोगी के साथ शातिर महिला गिरफ्तार
डीआईजी शालिन के विधायक की गिरफ्तारी के फरमान सुनाने के चार घंटे बाद पुलिस ने कमरूद्दीन गंज मोहल्ला में छापेमारी कर सुलेखा देवी को उसके सहयोगी समेत गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। जांच प्रभावित होने की आशंका से पुलिस गिरफ्तारी का खुलासा करने से परहेज कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला व उसके सहयोगी से गहन पूछताछ की जा रही है। देर रात पुलिस अभिरक्षा में इन लोगों को पटना ले जाने की चर्चा है।

लड़की की जान को खतरा
दुष्कर्म मामले में बाहुबली विधायक का नाम आने के बाद लड़की व उसका परिवार दहशत में आ गया है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि मामला दर्ज कराने के बाद सुलेखा देवी उनलोगों को धमकी दे रही थीं अब तो बाहुबली विधायक का मामला हो गया है। परिवार के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जिससे पीड़ित का परिवार संतुष्ट है।

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का हो सकता है खुलासा
शातिर महिला की गिरफ्तारी के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट गिरोह का खुलासा हो सकता है। सूत्रों की मानें तो महिला भोली-भाली लड़कियों को गुमराह कर उसकी इज्जत का सौदा करती थी। महिला के मोबाइल में नवादा विधायक जैसे कई रसूखदार का नंबर है। पुलिस सभी पहलूओं की जांच में जुटी है।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s