पटना. अपराधियों के निशाने पर अब राजद नेता भी आ गए हैं। अपराधियों ने मंगलवार को राजद नेता वीरेंद्र यादव और उनके ड्राइवर को गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्यारे गोली मारने के बाद फरार हो गए। ये घटना समस्तीपुर जिले के बिथान क्षेत्र की है।
राजद नेता की गोली मारकर हत्या
– अपराधियों ने आज राजद नेता वीरेंद्र यादव और उनके ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी।
– हत्यारे बाइक पर सवार थे, गोली मारने के बाद ये फरार हो गए।
– अपराधियों की संख्या तीन थी।
– अपराधियों ने वीरेंद्र यादव को मारने के लिए AK- 47 का उपयोग किया।
– ये घटना समस्तीपुर जिले के बिथान क्षेत्र की है।
– अपराधियों की पहचान अभी तक नहीं हुई है।
कैसे हुई घटना
– राजद नेता वीरेंद्र यादव और उनके साथी बिरजू यादव एक साथ बाइक से अपने घर जा रहे थे।
– ये लोग बिथान क्षेत्र में पहुंचे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने इन हमला बोल दिया।
– हमलावरों की संख्या तीन थी, ये सभी एक ही मोटर साइकिल पर सवार होकर आए थे।
– घायल राजद नेता और उनके ड्राइवर को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई।
12 दिनों में 4 राजनीतिक हत्या
-बिहार में 12 दिनों के अंदर चार राजनीतिक हत्यायें हो चुकी है।
-अपराधियों ने हत्या में एके-47 और कारबाइन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
– इससे पहले12 फरवरी को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेश्वर ओझा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
– 12 फरवरी को ही छपरा में भाजपा नेता केदार सिंह की गोलीमारकर हत्या कर दी गई।
– राघोपुर के दियारा में 05 फरवरी 2016 को लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) नेता बृजनाथ सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई।
Source:Bhaskar.com