“सुगंधा ने कतर की राजधानी दोहा में 19-21 फरवरी तक चलने वाली 7वीं एशियन इनडोर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।”
बिहार की फ्लाइंग गर्ल सुगंधा कुमारी ने देश और बिहार के साथ-साथ मगध यूनिवर्सिटी का नाम भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है।
कई इंटरनेशनल एथेलेटिक्स ईवेंट्स में मेडल जीतने वाली सुगंधा ने कतर की राजधानी दोहा में 19-21 फरवरी तक चलने वाली 7वीं एशियन इनडोर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में बॉन्ज मेडल जीत लिया है।
यह उपलब्धि उन्होंने 1,500 मीटर रेस में हासिल की है। सुगंधा मगध यूनिवर्सिटी की ऐसी पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंटरनेशल स्पोर्टस प्लेटफॉर्म पर यह कारनामा किया है।
Source: Livegaya.com