गया: देश के माहौल के बारे में पूछे जाने पर रवीना ने कहा कि यह हमारा देश है और कहीं भी आने-जाने में मुझे डर नहीं लगता। उन्होंने कहा कि जब वे फिल्म ‘शूल’ की शूटिंग के दौरान बिहार आई थी। उस वक्त लोगों ने उन्हें डराने की कोशिश की थी, लेकिन फिर भी वे बिहार आईं।
रवीना को देखने के लिए पेड़ पर चढ़े रहे लोग
दरअसल, रवीना यहां एक ज्वेलर्स शॉप के उद्घाटन के मौके पर पहुंची थी। इस दौरान उनकी झलक पाने के लिए उनके प्रशंसकों की बेताबी देखते ही बन रही थी। शोरूम के सामने स्थित पेड़ों और दीवारों पर लोग उनकी एक झलक पाने को चढ़ गए थे। कार्यक्रम के बाद जब रवीना निकली तो उनकी झलक पाने को भीड़ बेकाबू हो उठी। नतीजतन पुलिस को थोड़ी सख्ती भी दिखानी पड़ी।
अब पता चला कि बोधगया ग्लोबल टूरिस्ट साइट है
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बोधगया में टूरिस्ट डेवलपमेंट की असीम संभावनाएं हैं। इसके लिए यहां आधारभूत संरचनाओं और पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि, बोधगया में मंदिर परिभ्रमण के दौरान उन्हें असीम शांति का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि दर्शन के दौरान देश के पर्यटकों से ज्यादा विदेशी सैलानियों को देख काफी खुशी हुई। उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से यदि पर्यटकों की सुविधाओं में इजाफा किया जाए तो पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हो सकती है।
बिहार के लोगों से मिला काफी प्यार
रवीना ने कहा कि बिहार के लोगों से उन्हें काफी प्यार मिला है। उनकी फिल्म शूल, दिलवाले और दूल्हे राजा को बिहार से ज्यादा सफलता किसी भी राज्य में नहीं मिली।
Source: Dainik Bhaskar