दरभंगा मेडिकल कॉलेज का एक स्टूडेंट 20 साल से एक ही क्लास में पढ़ाई कर रहा है। कपिलदेव नाम के इस स्टूडेंट ने 1995 में दरभंगा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था। एमबीबीएस पहला साल तो उसने पास कर लिया लेकिन पिछले 20 सालों से वो सेकेंड ईयर में ही है। अब उसने वीसी को मैसेज किया है कि इस बार पास कर देना नहीं तो आत्महत्या कर लूँगा।
20 सालों से एक पेपर के जवाब में पास कर देने की गुहार लगा रहा है..
– कपिलदेव 1995 में दरभंगा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था।
– पहला साल तो उसने पास कर लिया, लेकिन सेकेंड ईयर में वो फेल हो गया।
– सेकेंड ईयर में क्लिनिकल की पढ़ाई होती है, वो इसमें 20 सालों से फेल हो रहा है।
– शिक्षकों का कहना है कि कपिलदेव एक भी प्रश्न का जवाब नहीं लिखता है।
– वो अपनी कॉपी में सिर्फ शिक्षकों से पास करने की गुहार लगाता है।
– यही कारण है कि वो 20 सालों से पास नहीं हो पा रहा है।
– सामान्य वर्ग के स्टूडेंट को दो साल फेल होने पर बाहर कर दिया जाता है लेकिन कुछ ख़ास जाति के स्टूडेंट के लिए ऐसी कोई लिमिट नहीं है, इसीलिए वो लगातार फेल होकर भी कॉलेज में बना हुआ है।
Source: Dainik Bhaskar