पटना.सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को राजधानी पटना के लिए 70 सिटी बसों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने महिला स्पेशल बस में सवारी भी की। बस में बैठते ही महिला कंडक्टर ने उन्हें गांधी मैदान से पटना जंक्शन का टिकट थमा दिया। लेकिन नीतीश के पास किराया देने के लिए 5 रुपए नहीं थे।
प्रधान सचिवने चुकाया किराया…
– नीतीश की जगह नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने किराए के 5 रुपए दिए।
– पैसा देने के बाद सीएम कुछ देर सीट पर बैठे रहे और फिर उतर गए।
– सीएम ने विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी को इन बसों में महिला ड्राइवर को इम्पॉर्टेंस देने का निर्देश दिया।
निगम को मिलेंगी 300 नई बसें
– इससे पहले नीतीश ने बुधवार को बुद्ध स्मृति पार्क में बनी मल्टी स्टोरी पार्किंग का इनॉगरेशन किया।
– इस मौके पर उन्होंने निगम को 300 नई बसें देने का भी एलान किया।
– इसके साथ ही निगम को दिल्ली, कोलकाता और रांची समेत लंबी दूरी की बसें चलाने का सुझाव दिया।
– सीएम ने कहा कि निगम को 101 नई और 40 पुरानी बसें दी गई हैं।
– इनमें से पटना में 70, गया में 30, छपरा में 15 और दरभंगा में 26 बसें चलेंगी।
– पहले चरण में दो महिला स्पेशल बसें भी चलाई जा रही हैं।
Source:Bhaskar.com