कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 65वां जन्मदिन मना रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नीतीश के लंबे जीवन की कामना की है और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी भले ही एक दूसरे के कट्टर विरोधी हों, लेकिन दोनों में एक खास समानता भी है। दोनों नेता अपने जीवन में मां को बहुत महत्व देते हैं। नीतीश हर छोटे-बड़े काम के बाद मां से आर्शीर्वाद लेना नहीं भूलते थे।
शक्ति होती है मां के आशीर्वाद में
2005 में नीतीश कुमार सीएम बनने के बाद सीधे अपने पैतृक गांव कल्याण बीघा पहुंचे थे और मां परमेश्वरी देवी से आशीर्वाद लिया था। उन्होंने कहा था कि मां के आशीर्वाद में बड़ी शक्ति होती है, मैं वो लेने आया हूं।”
कहीं भी रहें जन्मदिन पर मां का आशीर्वाद जरूर लेते हैं मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी वर्ष भर कहीं भी रहें, लेकिन वह जन्मदिन के दिन मां से जरूर मिलने जाते हैं। वह खास मौकों पर मां को नहीं भूलते। पीएम पद की शपथ लेने से पहले भी वह मां का आशीर्वाद लेने के लिए गए थे और मां हीराबेन से सगुन के 100 रुपए भी लिए थे।
हर साल मां की पुण्यतिथि पर गांव जाते हैं नीतीश
नीतीश के पैतृक घर में अब उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता। इस घर की देखभाल बुजुर्ग सीताराम करते हैं। वह कहते हैं कि सीएम की कोशिश रहती है कि साल में तीन-चार बार जरूर आएं। वे बताते हैं कि नीतीश अपने माता-पिता और अपनी पत्नी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने यहां आते हैं। उन्होंने उनकी याद में एक छोटा पार्क भी बनवाया है। बता दें कि नीतीश की मां (92) का निधन 2011 में हो गया था।
Source: Dainik Bhaskar