पटना. पीएम नरेंद्र मोदी 12 मार्च को बिहार आ रहे है। मोदी बिहार को तीन सौगात देंगे। पहले तो मोदी पटना हाईकोर्ट के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद हाजीपुर से दीघा-सोनपुर रेल पुल का विधिवत उद्घाटन, मुंगेर-साहेबपुरकमाल पुल पर मालगाड़ियों का परिचालन शुरु करायेंगे। मोकामा में बनने वाले नये रेल पुल का भी शिलान्यास करेंगे। जिससे सबसे अधिक लाभ रेल यात्रियों को मिलने वाला है।
दीघा रेल पुल
– पुल 1997-98 के बजट में प्रस्तावित हुआ।
– अनुमानित लागत उस समय 600 करोड़ रुपए था। पुल बनते-बनते बजट 2921 करोड़ रुपए का हो गया।
– पुल का निर्माण कार्य 2002-03 में शुरू हुआ। इसका समय सीमा था 2007-08 था, लेकिन पुरा काम 2015 में हो पाया।
– पुल निर्माण में केंद्र का 1681 करोड़, जबकि राज्य का 1240 करोड़ योगदान है।
– फिलहाल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है।
मुंगेर रेल पुल
– तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इस पुल का शिलान्यास किया था।
– 2002-03 के वित्तीय वर्ष में रखी गई थी नींव।
– इसमें रेलवे की हिस्सेदारी 1247 करोड़ और राज्य सरकार की 1116 करोड़ है।
– यह जमालपुर और साहेबपुर कमाल को रेलवे रुट से जोड़ेगा।
– सड़क मार्ग में यह पुल एनएच-31 और एनएच-80 को एक दूसरे से जोड़ेगा।
मोकामा रेल पुल
– पुल की लंबाई 1.86 किमी है। 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
– एप्रोच रोड के साथ लंबाई 2 किमी हो जाएगी।
– पुल की लागत 17 अरब 14 करोड़ रुपए है।
– गंगा नदी पर बन रहा यह पुल उत्तरी और दक्षिणी बिहार को जोड़ेगा।
Source: Bhaskar.com