फारबिसगंज के बागमती कंस्ट्रक्शन मालिक राजाराम भगत से बदमाशों ने दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर गोली खाने को तैयार रहने की धमकी दी गई है।
बदमाशों ने यह धमकी मोबाइल से दी है। रंगदारी मांगने वाला अपने को सुपौल जिले के वीरपुर जेल में बंद कुख्यात व फारबिसगंज के उद्योगपति अरूण गोलछा का हत्यारोपी धीरेन्द्र यादव का आदमी रंजन यादव बताया है। इस मामले में पीडि़त कंस्ट्रक्शन मालिक श्री भगत ने सुपौल जिले के राघोपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है।
पीडि़त राजाराम भगत ने बताया कि वह पटना से एक दिन पूर्व फारबिसगंज आ रहे थे। जैसे ही पटना से निकले कि उनके मोबाइल संख्या 9955732280 पर 7545931767 से कॉल आया। कॉल करने वाला अपने को कुख्यात धीरेन्द्र यादव का आदमी रंजन यादव बताकर दस लाख रंगदारी की मांग की। नहीं देने पर गोली खाने के लिए तैयार रहने की धमकी दी। पीडि़त कारोबारी ने राघोपुर पहुंचकर थाने में मामला दर्ज करने की बात कही है।
इधर मामले की पुष्टि करते हुए राघोपुर थानेदार राजीव कुमार झा ने पीडि़त राजाराम भगत के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही। बता दें कि मेसर्स बागमती कंस्ट्रक्शन एक बड़ी रोड निर्माण कंपनी है। इस धमकी के बाद कई निर्माण कंपनियों के होश उड़ गए हंै। पीडि़त भगत ने सुरक्षा की गुहार लगाई है।
Source: LiveHindustan