पटना। नगरनिगम शहर में चार मल्टी जिम बनाएग। एक शॉपिंग मॉल भी खोलेगा। सशक्त स्थायी समिति ने निगम के 2016-17 के बजट में इसका प्रावधान किया है। समिति ने शुक्रवार को निगम बजट का संशोधित करते हुए निगम बोर्ड के लिए अनुशंसित किया। अब यह प्रस्तावित बजट निगम बोर्ड से पारित होगा। इसके बाद 31 मार्च के अंदर विभाग को भेजा जाएगा। लगभग 527 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया है।
इसमें 522 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है, जबकि 5 करोड़ रुपए फायदे का है। नागरिक सुविधा के लिए जलापूर्ति, जल निकासी और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने का संकल्प लिया गया है। वहीं राजधानीवासियों के लिए मल्टी जिम और मॉल की सुविधा देने का प्रावधान किया गया है। सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जागरुकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया है तो होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए एक बेहतर सिस्टम बनाने पर बल दिया गया है। उम्मीद की गई है कि अगर सिस्टम बेहतर बनाया जाए तो 100 करोड़ होल्डिंग टैक्स की वसूली की जा सकती है।
100 घरों पर लगेगी वाटर टंकी
बजटमें हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए 50-100 घरों पर एक छोटा वाटर टंकी लगाने का प्रावधान है। इसके लिए समरसेबुल की व्यवस्था की जाएगी। इसी के माध्यम से पानी टंकी में जाएगा और वहां से क्षमता के अनुसार घर तक पानी पहुंचाया जाएगा।
निगम कराएगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
मनोरंजन मद में अलग से पैसा खर्च करने का प्रावधान किया गया है। चारों अंचलों में एक-एक मल्टी जिम बनाने और शॉपिंग के लिए 15 करोड़ रुपए खर्च कर मॉल बनाने की बात कही गई है। एक मल्टी जिम पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इस जिम में बॉडी फिटनेस के लिए हर तरह की सुविधाएं और उपकरण मौजूद रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी अलग से प्रावधान किया गया है। बाहर से भी कलाकारों को बुलाया जाएगा।
कूड़ा डंपिंग यार्ड बनेगा सुंदर
निगम के अंदर शहर में बने कूड़ा डंपिंग यार्ड को सुंदर बनाया जाएगा। बाहर से गंदगी दिखे और कूड़े की बदबू से लोगों को परेशानी हो, इसका ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए बड़े शहरों की तरह डंपिंग यार्ड को विकसित किया जाएगा। नाला उड़ाही की व्यवस्था भी दुुरुस्त की जाएगी। गली-मोहल्लों के नाला-नाली की सफाई की जाएगी। इसके लिए अलग से राशि का प्रावधान है। वहीं, ठोस कचरा प्रबंधन के तहत सफाई उपकरणों की खरीद के लिए राशि में बढ़ोतरी की गई है।
सफाई वाहनों की मरम्मत के लिए निगम के पास होगा सर्विसिंग सेंटर
– रिक्शा और ठेला को टैक्स से किया जाएगा मुक्त वाटर सप्लाई पाइप को बदलने के लिए अलग से राशि एलईडी लाइट के साथ लगाया जाएगा लैंप पोस्ट
– ठेला-खोमचे वाले वेंडर को नहीं देना होगा टैक्स एक-एक करोड़ रुपए का प्रावधान हर वार्ड में
– मार्च से शुरू होगी शहर में नालों की उड़ाही करोड़ रुपए लाभ का निगम का बजट तैयार
– करोड़ 50 लाख रुपए का था पिछले वित्तीय वर्ष में पटना नगर निगम का बजट
Source: Dainik Bhaskar